24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविद्यालय में नामांकन के लिए छात्रों की लगी भीड़

महाविद्यालय में नामांकन के लिए छात्रों की लगी भीड़

खगड़िया जिले के अलौली रॉन स्थित राजकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय में नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ रविवार को लगी रही. राजकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में नामांकन रविवार से आरंभ हुआ है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष, कॉलेज ने विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. जिसमें कंप्यूटर साइंस, सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के पहले दिन छात्रों की भीड़ लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि जेई मेनस के अंक पर आधारित प्रवेश प्रक्रिया के तहत नामांकन प्रक्रिया में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके का उपयोग किया जाता है. छात्रों को जेई मेनस प्रवेश परीक्षा के परिणाम और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट आवंटन किया जाता है. अंतिम राउंड में बीसीईसीई के माध्यम से भी नामांकन होता है. जिसका परीक्षा बिहार सरकार द्वारा लिया जाता है. नामांकन पदाधिकारी प्रोफेसर संजीव कुमार एवं सह पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि इस वर्ष अभी तक दो राउंड में 99 छात्रों ने नामांकन लिया है. जिसमें अधिकांश छात्रों ने कंप्यूटर साइंस (आई वो टी एवं ये अई एम एल) और सिविल इंजीनियरिंग में नामांकन करवाया है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति और अन्य सहायता भी दिया जाता है. जिससे गरीब और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके. इसके अलावा कॉलेज के पाठ्यक्रम अनुसंधान आधारित है. जिससे छात्रों को उद्योग की बदलती जरूरतों के अनुसार बेहतर प्रशिक्षण मिल सके. नामांकन कार्यक्रम के सफल आयोजन में लगे महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अविरल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में नामांकन के लिए 360 सीट है. प्रवेश की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक जा सकती है. छात्रों को सीट आवंटन और अन्य संबंधित विवरणों की जानकारी के लिए लगातार वेबसाइट पर देखना चाहिए. प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्रों में उत्साह और उम्मीद की लहर है. वे अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और शाखा में प्रवेश पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें