प्रतिनिधि, खगड़िया स्थानीय एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के आयोजक एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की पहली कड़ी है, जिसे मेजबानी करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार के डीएवी स्कूल के जोन डी, जी और आई के 21 स्कूल के बच्चे, किक्रेट, बैडमिंटन और शतरंज के मैच 3 से 4 अगस्त तक खेलेंगे. उन्होंने कहा कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 30 विभिन्न खेलों का महाकुंभ है, जो क्लस्टर मीट, जोनल मीट के बाद आयोजित होगा, जिसमें भारत के विभिन्न डीएवी स्कूल के चयनित खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. जिसके विजेता खिलाड़ी आगे बढ़कर देश का नाम रौशन करेंगे. कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य वरीय शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्रिकेट के मैच जेएनकेटी स्टेडियम, बैडमिंटन टाउन हॉल और शतरंज डीएवी जूनियर विंग में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. इन खेलों से जुड़े स्थानीय खेल विशेषज्ञों का उन्हें सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है