12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान डूबे दो युवक का शव बरामद

नहाने के दौरान डूबे दो युवक का शव बरामद

प्रतिनिधि, परबत्ता

थाना क्षेत्र के सियादतपुर-अगुआनी पंचायत के खनुआ राका गंगा घाट पर अंतिम संस्कार के बाद स्नान के दौरान गंगा की तेज धारा में लापता दोनों युवक का शव बरामद कर लिया गया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि स्नान के दौरान चार युवक गंगा की तेज धारा में बह गया, लेकिन दो युवक तैरकर निकल गया, जबकि दो युवक लापता हो गया था. स्नान के दौरान लापता मडैया निवासी अंकित कुमार पिता सिकंदर सिंह व राजाराम चौरसिया उर्फ राजा पिता सुधो चौरसिया का पता नहीं चल पाया था. बुधवार की सुबह से स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश कर रहे थे. गोताखोर के जवान सह आपदा मित्र द्वारा राजाराम चौरसिया उर्फ राजा चौरसिया उम्र 24 वर्ष गंगा की धारा से शव को बरामद कर लिया गया. गंगा घाट पर मौजूद परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद एसडीआरएफ टीम खनुआ गंगा घाट पहुंचकर दूसरे युवक की तलाश शुरू की. दोपहर बाद अंकित कुमार का शव गंगा की धारा से बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

उल्लेखनीय है कि पिपरा लतीफ पंचायत के मडैया गांव वार्ड संख्या 12 निवासी श्रीकांत सिंह की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में सभी लोग मंगलवार को अगुआनी पहुंचे थे, लेकिन बाढ़ के चलते जीएन बांध पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा था. स्नान के लिए यह सभी लोग राका गांव स्थित गंगा घाट पहुंचे थे. इस जगह गहरा गड्ढा होने के चलते चार युवक का पांव फिसल गया. सभी युवक गहरे पानी में चला गया. इसके बाद से दो युवक को सुरक्षित निकाला लिया गया था. जबकि दो युवक लापता हो गया था. इस घटना से मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है. परबत्ता सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें