परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के नयगांव सतखुट्टी टोला में बिजली चोरी के खिलाफ विभागीय टीम ने छापामारी कर तीन लोगों के धर में विद्युत चोरी करते पकडा. राकेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में जांच किया गया.परिसर में मौजूद लोगों के द्वारा वैध विद्युत विपत्र नहीं दिखाया गया. घर में विद्युत खपत का आकलन 0.147 केबी किया गया.जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन को 19069 राशि की हानि हुई. जबकि नयगांव के सिरिया टोला दो लोगों अमरेश यादव,बुटन यादव के घर में टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया.जिसमें विद्युत विभाग विभाग को 0.548 केबी एवं 0.216 केबी बिजली खपत का आकलन किया गया.अमरेश यादव के उपर 68468 रुपये राशि,बुटन यादव पर 27569 रुपए राशि का जुर्माना लगाया गया.कनीय अभियंता विजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि नयगांव सतखुट्टी,सिरिया टोला कुछ ग्रामीण के द्वारा टोका फंसाकर बिजली चोरी की जा रही है. तीनों लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. 5 हजार से अधिक लगभग 36 विद्युत ग्राहक बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया. जेई विजय कुमार के नेतृत्व में विद्युत बिच्छेद टीम में लाइनमेन बिपिन कुमार शर्मा,ललन कुमार,अमरदीप कुमार रूपेश कुमार ,अमरजीत कुमार, गौरव कुमार आदि विद्युत कर्मी बकाया बिल वसूली में लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है