17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिष्णुपुर की शैक्षणिक व्यवस्था खराब, डीपीओ ने की जांच, कार्रवाई का दिया भरोसा

पठन पाठन कर रही छात्राएं असहज महसूस कर रही है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत के गुड़गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पठन-पाठन समेत बेपटरी हो रहे शैक्षणिक व्यवस्था की शिकायत जब ग्रामीणों ने संबंधित वरीय अधिकारी समेत डिप्टी सीएम को आवेदन देकर किया तो गांव में तरह-तरह की चर्चाएं गरमाने लगी. वहीं मामले को गंभीरता से लेते डीएम के निर्देश पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीएम गत शनिवार को उक्त विद्यालय पहुंचकर आरोपित एचएम शैलेन्द्र कुमार पंडित से गहन पूछताछ कर मामले की पूरी पड़ताल की. इस दौरान इन्होंने जनप्रतिनिधि एवं नाराज ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाऐगी. विदित हो कि पोषक क्षेत्र के नाराज ग्रामीणों ने डीएम समेत संबंधित वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर एच एम शैलेन्द्र कुमार पंडित के कार्यशैली पर कई गंभीर आरोप लगाते बताया कि इनकी मनमानी से उक्त विद्यालय में आवासीय सुविधा का उपयोग कर पठन पाठन के लिए रह रही छात्राओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है. वहीं ग्रामीणों ने उक्त एचएम पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ रख विद्यालय में मनमानी करने समेत पोषक क्षेत्र के बाहरी जिले के छात्राओं को भी उक्त विद्यालय में नामांकन कर दाखिला लेने का आरोप लगाया है इससे पोषक क्षेत्र के बच्चे उक्त विद्यालय में दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं. वहीं जनप्रतिनिधि समेत दर्जनों ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवेदन में बताया गया कि प्रखंड में जरूरतमंद गरीब छात्राओं के लिए उक्त कस्तुरबा विद्यालय ही एक मात्र आवासीय विद्यालय है लेकिन उक्त एचएम के मनमानी के कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बेपटरी हो रही है, एवं पठन पाठन कर रही छात्राएं असहज महसूस कर रही है. वहीं नाराज लोगों में युवा शक्ति के जयशंकर सुमन शशिकांत कुमार आदि ने बताया कि बेहतर शैक्षणिक माहौल एवं छात्राओं के भविष्य के लिए इनका स्थानांतरण किया जाना चाहिए अन्यथा कभी भी विद्यालय में छात्राओं के साथ अप्रिय घटना घट सकती है. वहीं पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने बताई की आवासीय विद्यालय कस्तूरबा के मामले को लेकर कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराए हैं. उनके स्थानांतरण की मांग की गई है लेकिन उनके आवेदन को जिला प्रशासन नजर अंदाज करते आ रहे हैं. वहीं शनिवार को डीपीओ के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय की जांच की गई. जांच की खबर सुनते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंच गए. डीपीओ सर्व शिक्षा से उक्त मामले को लेकर जब जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए बताया कि जांच प्रतिवेदन से वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया जाएगा. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. राजनीतिक साजिश के तहत कुछ असामाजिक तत्व विद्यालय का माहौल बिगाड़ने का हमेशा प्रयास करते रहता है. कुछ लोगों की गलत मंशा का विरोध करने के कारण उनके ऊपर घटिया आरोप लगाया जा रहा है. इन्होंने बताया कि पूरे मामले से विभागीय पदाधिकारी को अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की जायेगी ताकि विद्यालय की पठन पाठन व्यवस्था पर किसी तरह का गलत प्रभाव नहीं पड़े. इन्होंने बताया कि छात्राओं के बेहतर पठन पाठन समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें