मानसी व खगड़िया आरपीएफ टीम की छापेमारी में दो बाइक छोड़ कर फरार पत्थरबाज की धरपकड़ के लिए अभियान तेज
खगड़िया. पूर्व मध्य रेलवे के मानसी व खगड़िया रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना के बाद रेल प्रशासन से लेकर आरपीएफ की नींद गायब हो गयी है. घटना के दूसरे दिन रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के नेतृत्व में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान किलोमीटर नंबर 116 /26 -28 के बीच उत्तर साइड रेल परिक्षेत्र में कुछ सामाजिक तत्व दो बाइक लगाकर बैठे हुए दिखाई दिये. मानसी खगड़िया के बीच पटरी किनारे स्मैक का नशा कर रहे थे, आरपीएफ को आते देख बाइक छोड़ कर सभी युवक भाग खड़े हुए. मौके पर मोबाइल, सिल्पर पेपर, सिगरेट सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मैक पीने के बाद नशे में युवकों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया जाता है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने कहा कि बाजार से स्मैक खरीद कर रेलवे परिक्षेत्र में नशा करने के बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. जल्द ही इस वारदात में शामिल सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गयी थी. जिसके बाद रेल महकमा में खलबली मच गयी. इधर, जब्त बाइक को मानसी आरपीएफ थाना में जमा कर अज्ञात पर केस दर्ज कर तलाश में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. केस की जांच का जिम्मा आरपीएफ एसआइ बबली कुमारी को दिया गया है. एसआई बबली कुमारी ने कांड संख्या 1033/24 की जांच शुरु कर दी है. मंगलवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी. ———————-
बाजार में बिक रहे स्मैक पीने के लिए रेल परिक्षेत्र बना सेफजोन
छापेमारी के दौरान आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि सिविल क्षेत्र (बाजार) में बिकने वाले स्मैक खरीद कर लड़के रेल परिक्षेत्र में आकर पीते हैं . नशा होने पर असामाजिक कार्य करते हैं, जिसके बाद रेल किनारे स्थित दो झोपड़ी में नशा करने का अड्डा बना हुआ था, जिसे ध्वस्त किया गया. मौके से बरामद दो बाइक एक अपाची तथा दूसरा ग्लैमर को जब्त कर रेसुब पोस्ट मानसी लाया गया. जहां घटना के बाबत सहायक उप निरीक्षक रंजीत नरजरी द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर फरार अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 723/24 दिनांक 03/09/24 अंतर्गत धारा 147, 145,159 दर्ज किया गया है. मानसी खगड़िया के बीच आमजनों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया. लोगों को अवगत कराया गया कि जहां कहीं भी रेल किनारे अगर कोई नशेड़ियों का अड्डा बनते हुए दिखाई देता है तो इसकी तत्काल सूचना आरपीएफ/ जीआरपी को दें तथा यह सुनिश्चित करें कि चलती ट्रेन पर कोई पत्थर ना मारें. पत्थर मारने वालों की पहचान करने में मदद करें. किसी भी कीमत पर रेल लाइन पर न जाएं. लोगों के बीच आरपीएफ अधिकारी द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है