निर्मली
प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी केंद्र में दिव्यांग बच्चों के बीच वितरण किए जाने के लिए रखा ट्राई साइकिल जंग का भेंट चढ़ रहा है. जबकि क्षेत्र के दिव्यांग ट्राई साइकिल के लिए परेशान हैं. नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या 09 के वार्ड पार्षद मनोज राम का कहना है कि दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल की मांग बुनियादी केंद्र के डॉक्टर एवं व्यवस्थापक से कई बार की गई है. किंतु दिव्यांगों को साइकिल उपलब्ध नहीं हो रहा है. बुनियादी केंद्र का मुआयना करने पर एक कमरे में कई साइकिल रखा पाया. साइकिल की स्थिति यह देखी गई कि साइकिल के कई पार्ट को जंग खाने लगा है. जो बुनियादी केंद्र के उदासीन व्यवस्था का खामियाजा है. इधर पूछने पर बुनियादी केंद्र के प्रभारी सरफे आलम ने बताया कि ट्राई साइकिल वितरण के शिविर का आयोजन नहीं हुआ है. प्राप्त आवेदन के आलोक में वितरण शिविर का आयोजन कर ट्राई साइकिल दिव्यांगों के बीच वितरण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है