30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पपीता की खेती करने पर किसानों को मिलेगी वित्तीय सहायता

पपीता की खेती करने पर किसानों को मिलेगी वित्तीय सहायता

उद्यान विभाग की ओर से किसानों को दी गयी योजनाओं की जानकारी परबत्ता. प्रखंड के बैसा पंचायत के सरकार भवन में उद्यान के सभी योजनाओं को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अनीश कुमार द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं को विस्तार पूर्व बताया. बताया कि आम विकास योजना के अंतर्गत नए बाग लगाने,पपीता विकास योजना अंतर्गत 25 एकड़ में क्लस्टर के माध्यम से पपीता की खेती करने पर सरकार द्वारा प्रति एकड़ वित्तीय सहायता किसानों को दी जायेगी. टिशु कल्चर केला के पौधे मशरूम कीट वितरण एवं उसके आधारभूत संरचना के लिए सरकारी मदद मधुमक्खी पालन एवं गेंदा फूल की खेती के लिए चलाई जा रही योजना एवं सिंचाई योजना से संबंधित जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंद ने बताया कि पहली बार नारियल को उद्यान में शामिल किया गया है. उद्यान की फसल लगाने से पहले मिट्टी जांच करने की सलाह किसानों को दी. उन्होंने बताया कि मिट्टी नमूना संग्रह का अभियान चलाया जाएगा. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके माध्यम से किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा होगा. उन्होंने पौधा संरक्षण के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाएं जैसे फेरोमोन ट्रैप, स्टिकी ट्रैप, लाइट ट्रैप, लाइफटाइम ट्रैप, जैव किटनाशी एवं कीटनाशी के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी. बैठक में उद्यान की खेती करने वाले प्रगतिशील कृषक धनंजय तिवारी, नंद देव तिवारी, जगदीश तिवारी, पारस कुमार, अखिलेश कुमार, प्रभास मंडल, बबलू कुमार, अमन कुमार विद्यार्थी, रोबिन कुमार तिवारी, रणधीर कुमार, परमानंद यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें