गोगरी. थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार स्थित कन्हैया ज्वेलर्स के दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित दुकानदार गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार निवासी कन्हैया कुमार गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर राहुल पासवान, गोलू पासवान, मंजय पासवान व उनकी पत्नी, राज पासवान आदि को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त लोगों द्वारा मारपीट की गई है. लूटपाट करने की धमकी दी गई है. जिसका प्रमाण सीसीटीवी में कैद है. बताया जाता है कि कन्हैया ज्वेलर्स के आगे ठेला लगाकर चाट और चाउमीन बेचता था. जिसके कारण ज्वेलरी दुकानदार को परेशानी होती थी. जब ज्वेलरी दुकानदार ने विरोध किया तो सभी नामजद ने दुकानदार के साथ अभद्र व्यवहार कर दुकान लुटने की धमकी दिया. घटना बीते गुरुवार शाम की बताई जा रही है. पीड़ित दुकानदार द्वारा 112 नंबर पुलिस बुलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है