15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ समापन

उसरी के रोशन पहलवान व राजस्थान की साध्वी को मिला प्रथम पुरस्कार

दंगल: उसरी के रोशन पहलवान व राजस्थान की साध्वी को मिला प्रथम पुरस्कार विजेता पहलवानों को शील्ड व नकद राशि देकर किया गया सम्मानित खगड़िया. गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर केसरी नंदन व्यायाम शाला सन्हौली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय एवं दूर दराज से आए तमाम नामी गिरामी पुरुष एवं महिला पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहलवानों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें व्यायामशाला अखाड़ा के उसरी निवासी रोशन पहलवान को प्रथम पुरस्कार के रूप में शील्ड देकर सम्मानित किया गया. उसरी के ही दीपक पहलवान व आगरा के गौरव पहलवान को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. महिला पहलवानों में आगरा की साध्वी पहलवान को प्रथम एवं गोरखपुर की पायल पहलवान को द्वितीय पुरस्कार के रूप में नकद राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. दंगल प्रतियोगिता के समापन समारोह के पहले पुरुष एवं महिला पहलवानों ने अपने-अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें दशकों में काफी उत्साह एवं रोमांच देखा गया. जिन पहलवानों ने व्यायामशाला अखाड़ा पर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उसमें ठुठी के अमरजीत पहलवान, बलुआही के भरत पहलवान, जोगिया के आबिद पहलवान, टिकमारामपुर के सत्यम पहलवान, बलुआही के आशीष, सन्हौली के रोहित, तिहाय के राजा मेघौना के जावेद पहलवान, अलौली के राम उद्गार पहलवान, जगधारी पहलवान ,राजस्थान की भारती कुमारी, पटना की सृष्टि कुमारी, राजस्थान की साध्वी पहलवान, गोरखपुर की गौरी कुमारी, झारखंड की राधिका कुमारी, उसरी के विभीषण पहलवान, आगरा के कप्तान पहलवान शामिल हैं. निर्णायक मंडल में कृष्ण मोहन सिंह उर्फ मुन्ना, भाजपा नेता सीए अनुज कुमार, रणजीत सिंह, बबलू सिंह, महेंद्र चौधरी, राजेश कुमार उर्फ आदित्य थे. केसरी नंदन व्यायाम शाला के मंत्री शंकर सिंह, अनुपम कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, जदयू नेता पंकज पटेल पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें