14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथम में आठ खेल मैदानों का हुआ शिलान्यास

डॉ दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षा और खेल के बिना जिंदगी अधूरा है

चौथम. जिले के चौथम प्रखंड में आठ चिन्हित जगहों पर खेल मैदान बनाया जाएगा. इसके लिए चिन्हित जगहों पर बुधवार को स्थानीय मुखिया द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया जबकि तेलौंछ पंचायत में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधियों के विरोध के कारण शिलान्यास का कार्य रुक गया. इधर धुतौली पंचायत के धनावती उच्च विद्यालय मालपा के मैदान में खेल मैदान का शिलान्यास मुखिया डॉ पार्वती कुमारी द्वारा शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया. मौके पर डॉ दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षा और खेल के बिना जिंदगी अधूरा है. उन्होंने कहा कि उनका हमेशा खेल और शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास रहा है. कहा कि यह खेल मैदान से पंचायत के युवाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, मनरेगा पीओ अरविंद कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुमन सौरव, उप मुखिया विनय कुमार, राम रिझन कुमार आदि मौजूद थे. दूसरी ओर पिपरा पंचायत के ब्रह्मा इंटर स्कूल में मुखिया रीना देवी द्वारा खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, हेडमास्टर विजय प्रकाश दुबे आदि मौजूद थे. जबकि नीरपुर पंचायत में मुखिया प्रिंस कुमार एवं ठूठी मोहनपुर पंचायत में मुखिया प्रीति कुमारी द्वारा खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. जबकि चौथम पंचायत में दो जगहों पर मुखिया पुनीता देवी द्वारा खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. वहीं पूर्वी बौरने पंचायत में बुच्चा पंचायत में भी खेल मैदान का शिलान्यास स्थानीय मुखिया द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें