परबत्ता. थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में बुधवार को सीआरपीएफ से सेवानिवृत हुए जवान विधान चंद्र मिश्र की गोली मारकर हत्या के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय है. हालांकि घटना के दिन ही पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. वही बाद में देर रात एक अन्य महिला को बिहपुर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. जिसके बाद दो महिला समेत कुल चार को अब तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित खगेश कुमार, भवेश कुमार, पूजा देवी एवं निकिता कुमारी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. सेवानिवृत्त सीआरपीएफ विधान चंद्र मिश्र की हुई हत्या से सहमे हैं परिजन विधान चंद्र मिश्र की बुधवार की अहले सुबह घात लगाकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतक की पत्नी अंजना देवी ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधियों ने घेर कर बारी बारी से उनके सिर में गोली मारी. जिसके कारण मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्नी ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति लगातार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता पूर्वक नहीं लिया. बता दे कि उनका लाइसेंसी हथियार भी 2 साल पहले पुलिस ने जप्त कर लिया गया था और इसके लिए वह लगातार अपनी सुरक्षा का हवाला देकर अपना राइफल एवं निजी पिस्टल को रिलीज करने की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि अगर लाइसेंसी हथियार उनके पास रहता तो उनकी जान नहीं जाती. इधर घटना के बाद से परिजन सहमे में हैं. पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज विधान चंद्र मिश्र की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने आवेदन देकर विक्रम कुमार, ऋषभ कुमार, दिलखुश कुमार, पूजा देवी, भावेश मिश्रा, खगेश मिश्र के अलावा सात आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. जिसके तहत पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार भी किया. इधर हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. वहीं परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने विधान चंद्र मिश्र के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन के पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा देने के साथ सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है