14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को दिया जायेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

स्कूल व कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जायेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

खगड़िया. जिला कबड्डी संघ की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के कोषाध्यक्ष शुभम कुमार ने की. बैठक में जिले के सभी क्लब व संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ा जाय. इसके लिए स्कूल व कोचिंग के छात्रों से मिलकर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसी कारणवश बंद पड़े क्लब जैसे मथुरापुर, रहीमपुर, बछौता को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी खिलाड़ियों को संघ में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिसका शुल्क सर्वसम्मति से 50 रुपये प्रति खिलाड़ी वार्षिक रखा गया. जिले में खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए तत्काल अनिवार्यता में संचालित सभी टीमों के प्राथमिक उपचार किट, मैदान में मिट्टी और सुदूर इलाके वाले खिलाड़ियों की यात्रा भत्ता देने का निर्णय लिया. खिलाड़ियों का फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनका सामग्री हर्डल, कोण, रबर की व्यवस्था की जाएगी. आगामी बिहार राज्य स्तरीय बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में खगड़िया की टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके. इसके लिए संघ द्वारा प्रथम स्टेप में फिटनेस कैंप चार दिनों का तथा मैदान में तीन दिनों का लगाया जाएगा. प्रकाश कुमार ने बताया कि परबत्ता में 21 से 24 सितंबर, संसारपुर में 25 से 28 सितंबर, सन्हौली में 29 से 02 अक्टूबर को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. कोच की जिम्मेदारी प्रकाश कुमार, अरमान, राजीव कुमार को दिया गया. तीनों स्थल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ियों का संघ द्वारा आवासीय कैंप करीब 10 दिनों का होगा. जो लगभग 13 से 15 अक्टूबर के बीच संभावित तिथि में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष शुभम कुमार, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, प्रवक्ता टीम संचालक लालू, संसारपुर से सत्यम कुमार, बसंत कुमार, मथुरापुर से देव कुमार, रहीमपुर से गुड्डू कुमार, राजीव कुमार, सोनू कुमार, बछौता से मुनाजिर आलम, सन्हौली से आदित्य कुमार, अरमान, राहुल, चाहत कुमारी, मुन्नी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें