खगड़िया. पूर्णिया सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि भारत बंद किसी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया जा रहा है. यह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है. यह बंद एससी/ एसटी क्रीमी लेयर और आरक्षण को लेकर है. उस समाज को अवश्य आंदोलन में साथ देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि मोदी सरकार 2014-15 से ही आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र कर रही है. जब इन्हें लगा कि सीधे समाप्त करने से राजनीति सियासत खतरे में पड़ सकता है, तो आरएसएस द्वारा उच्चतम न्यायालय में विभिन्न प्लेटफार्म से इस सवाल को उठाया जा रहा है. इसके तहत हर विभाग को सरकारी से समाप्त कर निजीकरण किया जा रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि एससी/ एसटी के भीतर क्रिमी लेयर की बात नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हर विभाग से सरकारी नौकरी समाप्त किया जा रहा है. इस कारण से बीएससी यूपीएससी परीक्षा पास किए बगैर पीछे दरवाजे से विभाग का सचिव और संयुक्त सचिव बनाया जा रहा है. सरकार हर स्तर से ओबीसी/ एससी/ एसटी के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. सांसद ने कहा कि डॉक्टर को सम्मान मिलना चाहिए. जब घटना की जांच सीबीआई को दे दिया गया, तो डॉक्टर को मानवता के तहत हड़ताल समाप्त कर देनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि गैंग रेप नहीं बल्कि हत्या है. इसकी हत्या में कुछ डॉक्टर, मेडिकल माफिया व अंत में नया मोड़ देने के लिए गार्ड को शराब पिलाकर बलात्कार के लिए उकसाया गया था. सांसद ने कहा कि बलात्कार जैसे अपराध बढ़ाने में समाज के ही भूमिका बड़ी है. पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के बलात्कार की घटना पर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना पर उन्हें आगे आना चाहिए ताकि गलत करने वाले को डर हो. मौके पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, समाजसेवी विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, युवा शक्ति नेता अभय कुमार गुड्डू, किशोर दास, युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मिथुन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, मनीष सम्राट, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चंद्र घोष, राहुल यादव, नवनीत यादव, दयानंद यादव, राकेश यादव, अमित यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है