चौथम. जिले के चौथम अंतर्गत तेलौंछ पंचायत सरकार भवन में विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति के लिए गुरुवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया दिव्या कुमारी ने किया. मुखिया ने बताया कि कोरम के अभाव में ग्रामसभा स्थगित कर दिया गया है. अब अगला ग्रामसभा आगामी 23 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वीं वित्त आयोग योजना, षष्ठम वित्त योजना, मनरेगा योजना आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया. इस दौरान लोगों को पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तृत जानकारियां दी गई. बताया जाता है कि बैठक में मात्र 134 लोग ही उपस्थित हुए. जिस कारण ग्रामसभा को स्थगित कर दिया गया है. इधर मुखिया ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि पंचायत को विकास के मामले में मॉडल पंचायत बनाना. ग्रामसभा में मुखिया के अलावा उप मुखिया पार्वती कुमारी, पूर्व मुखिया राजीव रंजन सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा, बीडब्लूओ नीतीश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार, पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, आवास सहायक पिंटू कुमार, पीआरएस संदीप कुमार, वार्ड सदस्य विजय सिंह, पप्पू कुमार, रवीना देवी, सीता देवी, संजय कुमार, विभा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है