मानसी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में शिविर लगा कर प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वच्छता ही सेवा संस्कार ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर अलग अलग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें स्वच्छता कर्मियों के द्वारा बरती जाने वाली स्वच्छता उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बेहतर बनाने के लिये उनके स्वस्थ और स्वच्छ रहने की दिशा में उनके स्वास्थ्य का परीक्षण का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसी के सौजन्य से किया गया. इसमें ग्राम पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य उप केंद्र पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच शिविर लगा कर किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में सभी पंचायत में प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं पंचायत सचिव एवं ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा उक्त शिविर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है