15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगुआनी बस स्टैंड पर अवैध वसूली से कांवरिया परेशान

अगुआनी बस स्टैंड पर अवैध वसूली से कांवरिया परेशान

प्रतिनिधि, परबत्ता अगुआनी बस स्टैंड पर कांवरिया से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित अगुआनी बस स्टैंड पहुंचे. बस स्टैंड में वसूली करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निर्धारित 20 रुपये ही पार्किंग चार्ज लिया जाय. पार्किंग पर्ची पर राशि अंकित होनी चाहिए. बताया जाता है कि सावन बीते 22 जुलाई से प्रारंभ हुआ था. अगुआनी गंगा घाट पर मुकम्मल व्यवस्था को लेकर एसडीओ सुनंदा कुमारी ने अगुआनी घाट का निरीक्षण किये थे. मौके पर एसडीपीओ रमेश कुमार, बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता, थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार, जिप सदस्य जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे. एसडीओ ने सीओ को अगुआनी गंगा पर बेरकेटिंग, रोशनी, साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, पुलिस बल की तैनात, घाट पर चलंत शौचालय की व्यवस्था, अगुआनी गंगा घाट व अगुआनी बस स्टैंड पर दो अलग -अलग सहायता व चिकित्सा शिविर स्थापित करने का निर्देश दिया था. एसडीओ समेत सभी पदाधिकारी ने थाना बिहपुर के मड़ैया स्थित बाबा ब्रजलेश्वर स्थान जाने वाली रूठ का मुआयना किया था. इन दौरान अगुआनी पूर्वी टोला स्थित सामुदायिक भवन में अस्थायी शिविर लगाने का निर्देश दिया था. ताकि उत्तर दिशा से आने वाले भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें. अगुआनी बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में आवश्यकता अनुसार रोशनी के लिए बल्ब, पंखे, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. बस स्टैंड परिसर व धर्मशाला की सफाई सुनिश्चित कर एक टेंट लगाने का निर्देश भी दिए थे.

सांसद व जिप सदस्य ने डीएम को दी सूचना

इधर, अगुआनी बस स्टैंड पर अवैध वसूली व प्रशासन द्वारा टेंट खोलने की सूचना के पूर्व सांसद चौधरी मेहबूब अली केसर, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने डीएम को दी. पूर्व सांसद की मानें तो डीएम ने आश्वासन दिया है कि उक्त स्थानों पर टेंट लगवाया जाएगा. इधर भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने स्थानीय प्रशासन द्वारा टेंट खोलवाने की निदा की है.

घाट पर उमड़ रही है भीड़

सावन की प्रत्येक सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में शिवभक्त अगुआनी गंगा घाट से जलभर पाव पैदल व दो व चारपहिया वाहन से अगुआनी-महेशखूंट व अगुआनी-नारायणपुर जीएन बांध होकर भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, खगड़िया, बेलदौर,परबत्ता के विभिन्न शिव मंदिर पहुंच रहें हैं. खास करके महिला शिव भक्तों की संख्या अधिक देखी जा रही है. दूर-दराज से कांवरिया जल भरने के लिए पहुंच रहे है.

कहते हैं सीओ

सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि अगुआनी बस स्टैंड पर लगाया गया टेंट कोई औचित्य नहीं था. बेवजह से बिल बन रहा था. ज्यादा भीड़-भाड़ हो रही थी. इसलिए हटा दिया गया है. कांवरिया की सुविधा के लिए पास में ही धर्मशाला उपलब्ध है, जिसका उपयोग कांवरिया कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें