23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां कात्यायनी मंदिर परिसर में नववर्ष पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

मां कात्यायनी मंदिर परिसर में नववर्ष पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

खगड़िया. मां कात्यायनी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को हिंदी भाषा साहित्य परिषद के बैनर तले नववर्ष कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने किया. मुख्य अतिथि डॉ केके चौधरी ने भाग लिया. उद्घाटन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बताया जाता है कि दिवंगत साहित्यकार कैलाश झा किंकर ने मां कात्यायनी के प्रांगण में 27 वर्ष पहले कार्यक्रम की शुरुआत की. हर वर्ष एक जनवरी को कवि सम्मेलन हिंदी भाषा साहित्य परिषद के बैनर तले निर्बाध रूप से चलता आ रहा है, जिसमें पूरे बिहार से साहित्यकार पहुंचकर कविता पाठ करते हैं. मां कात्यायनी की पूजा के उपरांत कवि सम्मेलन में भाग लेते हैं. डॉ सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि कैलाश झा किंकर द्वारा शुरू किया गया. यह कवि सम्मेलन हर वर्ष नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. आए हुए सभी साहित्यकारों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया. घंटों चले इस कवि सम्मेलन में कविता की धारा बहती रही. श्रोता कविताओं का आनंद लेते रहे. कविता पाठ में कवि अमर शंकर झा सुब्बा ( बेगूसराय), डॉ सुनील कुमार मिश्र, डॉ पुष्पा मिश्रा, विकास कुमार विधाता, चंपा राय, केके चौधरी, साधना भगत, संगीता चौरसिया, अरुण वर्मा, अवधेश्वर प्रसाद सिंह, पंकज पांडेय, शशि शेखर, मधु कुमारी आदि कवि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें