प्रतिनिधि, खगड़िया
सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड वार्ड में बुधवार को डेंगू व चिकनगुनिया पर नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा ने की. कार्यशाला में आइएमए के अध्यक्ष, सचिव, सभी प्रखंड से एक-एक नोडल पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर, वीबीडीएस, प्राइवेट लैव प्रैक्टिस के अध्यक्ष समेत मीडिया से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि रैपिड जांच कीट से घनात्मक पाये गये मरीजों को मुख्य रूप से एलिजा जांच के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि एलिजा रीडर से पाये गये मरीजों को घनात्मक घोषित किया जाय. मौके पर मौजूद जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि डेंगू संक्रमण मुक्त एडीज मच्छर के काटने से ही फैलता है. यह मच्छर दिन के समय ही काटता है. उन्होंने अपने घरों के आसपास सफाई रखने, पूरे शरीर को ढकने के लिए फूल कपड़े पहनने के साथ साथ किसी बर्तन या डब्बे में पानी जमा न रहे इसका भी ध्यान रखें जाने की बात कही. कार्यशाला में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम नारायण चौधरी, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ शशि कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट मो शहनवाज आलम, वेक्टर रोग नियंत्रक पदाधिकारी बबलू कुमार सहनी आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है