Bihar News: खगड़िया में बागमती नदी की उपधारा में नाव पलटी है. हादसे में दो लोगों के लापता होने की जानकारी है. जिले के मानसी थाना इलाके में ये घटना घटी है. पशुपालकों से भरी एक छोटी नाव हादसे का शिकार बनी. मिली जानकारी के अनुसार, नाव में सवार होकर एक दर्जन से अधिक लोग नदी के दूसरी ओर जा रहे थे. उनमें कुछ पशुपालक थे जो चारा लेने जा रहे थे जबकि परवल तोड़ने भी कुछ लोग जा रहे थे. पानी में कुछ दूर जाते ही नाव पलट गयी. दो लोग इस हादसे में लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है.
किसानों से भरी नाव पलटी, दो लोग लापता
मिल रही जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खिड़निया घाट पर यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा कि नाव पर सवार होकर कई किसान व पशुपालक दियारा जा रहे थे. नाव जैसे ही कुछ दूर बढ़ी तो अनियंत्रित हो गयी. नाव बागमती की उपधारा में डूब गयी. जिससे नाव पर सवार लोगों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में लोग नदी में तैरकर अपनी जान बचाने लगे. लेकिन दो लोग नदी में ही डूब गए और लापता हो गए. अधिकतर लोग बाहर आ गए लेकिन एक महिला व एक युवक अभी भी लापता है.
परवल तोड़ने और पशुओं का चारा जुटाने जा रहे थे किसान
बता दें कि नाव में सवार लोगों में कुछ किसान थे जो परवल तोड़ने के लिए दियारा जा रहे थे. कुछ लोग अपने पशुओं के चारा के लिए भी बहियार जा रहे थे. अचानक हुए इस हादसे का शिकार बन गए. किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचायी लेकिन दो लोग लापता हैं. दो लापता में एक महिला है जिसकी पहचान आमला देवी( 50 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि एक युवक भी लापता है. दोनों के परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस भी हुई सक्रिय, थानाध्यक्ष बोले…
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग नाव पर सवार होकर परवल तोड़ने दियारा क्षेत्र जा रहे थे. मानसी के खिड़निया घाट की घटना पर हादसा हो गया.