खगड़िया
जेएनकेटी के मैदान में अशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ. फाइनल मुकाबला एलसीए और खगड़िया चैलेंजर के बीच खेला गया. एलसीए ने खगड़िया चैलेंजर को 6 विकेट से पराजित कर दिया. यूथ फाउंडेशन खगड़िया के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय संस्करण अशोक सहनी मेमोरियल टी-20 टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मुकाबला लर्निंग क्रिकेट एकेडमी (एलसीए) खगड़िया बनाम खगड़िया चैलेंजर क्रिकेट टीम के बीच टी- 20 मैच खेला गया. जिसमें खगड़िया चैलेंजर की टीमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसमें 20 ओवर के मैच में 17.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 90 रन बनाया. जिसमें खगड़िया चैलेंजर के बल्लेबाज शुरूआत में आते जाते दिखे. निचले कर्म के बल्लेबाज ने पारी कुछ देर संभाला और टीम का कुल स्कोर 90 रन पर सिमट गई. जिसमें राहुल सिंह ने 19 गेंद खेल कर 20 रन, अंजेष यादव 26 गेंद पर 17 रन, विश्वजीत गोपाला 6 गेंद 15 रन बना कर पवेलियन लौट गया. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी (एलसीए) खगड़िया की और से गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान आदित्य किशन ने रजनीश कुमार व हर्षित आनंद को दिया. दोनों ही गेंदबाज ने खगड़िया चैलेंजर की टीम की कमर तोड़ दी. रजनीश कुमार 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट, हर्षित आनंद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट, संजोग कुमार ने 2.3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, विश्वप्रिय ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलसीए खगड़िया की टीम 15 ओवर में 4 विकेट खो कर 92 रन बना कर लक्ष्य को पूरा कर विजेता कप अपने नाम किया. जिसमें बल्लेबाजी करते हर्षित आनंद 36 गेंद खेल कर 43 रन, विश्वप्रिय 17 गेंद पर 18 रन, उत्कर्ष आनंद 25 गेंद पर 18 रन बनाया बनाया. खगड़िया चैलेंजर टीम की और से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज अंजेश यादव 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, साजन और असजद ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर कुमार व दीपक कुमार ने निभाया. स्कोर की भूमिका में प्रिंस कुमार मौजूद थे.
आम अवाम के सुख दुख में सहयोग करेगा यूथ फाउंडेशन : संजय खंडेलिया
फोटो.17
मुख्य अतिथि यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने दिवंगत अशोक सहनी को श्रद्धांजलि देने के बाद विजेता टीम को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि यूथ फाउंडेशन की टीम सदैव आम अवाम के सुख-दुख में हमेशा तत्पर रहेगी. मौके पर जिला क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य ने कहा कि प्रत्येक गांव के प्रतिभा शाली युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाया जाएगा. मौके पर यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील साह, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, उपाध्यक्ष अमित सोनी, सह सचिव मयंक बजाज, अक्षय सूरी, शुभम वर्मा, राहुल कुमार, अभिषेक फोगला, जितेश गुप्ता, मनीष पांडे, संतोष सेन, हर्षवर्धन सिंह, शुभम केडिया, राहुल भगत, ऋषि यादव, राजेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अभिषेक कुमार, संतोष कसेरा, खेल कूद के संयोजक देवराज कुमार, कर्मवीर कुमार आदि मौजूद थे. खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद व उपाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा खगड़िया चैलेंजर टीम को उप विजेता ट्रॉफी दिया गया.
मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का खिताब एलसीए खगड़िया के हर्षित आनंद को पूर्व सचिव जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ने दिया. बेस्ट बॉलर का खिताब एलसीए खगड़िया के गेंदबाज रजनीश को पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद ने दिया. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच एलसीए खगड़िया के ही खिलाड़ी हर्षित आनंद को दिया गया. जिला क्रिकेट टीम के कोच करमवीर कुमार को यूथ फाउंडेशन खगड़िया के संरक्षक संजय खंडेलिया और संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है