गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के सरकारी स्कूलों में संचालित एमडीएम के तहत बच्चों को दिये जाने वाले भोजन में अब उलटफेर की संभावना समाप्त हो जायेगी. स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर छात्रों का प्रोफाइल व एमडीएम का रिपोर्ट भी ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा. अब स्कूलों में कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया है, इसकी रिपोर्ट हर दिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज की जायेगी. ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हर दिन मध्याह्न भोजन से जुडी रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई लेख जायेगी. एमडीएम के जिला समन्वयक की मानें तो नयी व्यवस्था के तहत हर दिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. अब मध्याह्न करने वाले बच्चों की संख्या भी इस पोर्टल पर दर्ज की जायेगी. अभी जिन स्कूलों से पोर्टल पर मध्याह्न भोजन से जुडी रिपोर्ट नहीं भेजने वाले स्कूलों की पहचान कर उसके प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किये जाने का निर्देश जारी किया गया है. इसका मॉनिटरिंग बीआरपी कर रहे हैं. डीपीओ को भी हर दिन जिले के स्कूलों में संचालित एडीएम से जुड़ी जानकारी हासिल करने का टास्क दिया गया है.
सरकार के निर्देश पर अब स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना से जुडी रिपोर्ट भी हर दिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज की जायेगी. जिन स्कूलों से मध्याह्न भोजन योजना से जुडी रिपोर्ट ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं की जायेगी उन स्कूल की पहचान कर वहां के संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
कृष्ण मोहन ठाकुर, डीईओ खगड़िया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है