बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के बिंदटोली गांव में पूर्व रंजिश को लेकर मारपीट कर एक अधेड़ को बुरी तरह घायल कर दिया. घायलावस्था में परिजनों के द्वारा उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. वही पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. उक्त घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के बिन टोली गांव में घटित हुई है. घटना के संबंध ग्रामीणों ने बताया कि बिन टोली गांव निवासी 55 वर्षीय कामेश्वर सिंह से गांव के ही स्वर्गीय दहीचंद सिंह के पुत्र गौतम कुमार से विवाद चल रहा था. उक्त व्यक्ति बीते शनिवार को काशी बाबा स्थान के समीप हाट लगता है. उक्त व्यक्ति हाट जा रहे थे. वही आरोपी युवक ने हाट पर आने से विरोध किया. जिस कारण दोनों पक्षों के बीच तू तू-मैं मैं होने लगा. उसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. उक्त घटना शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे घटना घटी है. जब कामेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तो परिजनों के द्वारा टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को सूचना दिया. सूचना पाकर उक्त पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अवस्था से जूझ रहे कामेश्वर सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया. इस संबंध में घायल अवस्था से जूझ रहे कामेश्वर सिंह ने बताया कि स्वर्गीय दही चंद सिंह के पुत्र से विवाद चल रहा है, कोई ना कोई बहाना बनाकर मेरे साथ मारपीट करते रहते हैं. उक्त मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया. वही मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलदौर थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार मामला दर्ज करते हुए छापेमारी में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है