बेलदौर
प्रखंड क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के गवास बिंदटोली में जमीन सर्वे कार्य में बरती जा गड़बड़ी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने को लेकर किसान महासभा की बैठक संपन्न हुई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंसस अनिल कुमार सिंह ने की. उक्त बैठक में किसान सभा के जिला सचिव विनय कुमार सिंह, अखिल भारतीय किसान महासंघ के जिला सचिव शैलेंद्र कुमार वर्मा, अभय कुमार वर्मा, प्रखंड किसान नेता अमीर कुमार, कार्तिक शर्मा, अनिल कुमार, जवाहर सिंह, महेश्वर वर्मा, विलाश वर्मा, पंसस प्रतिनिधि राजीव सहनी, सुधीर प्रसाद सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि नेता ने भाग लिया. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से ठोस निर्णय लिया गया कि जबतक हमारी खरीदगी जमीन को विक्रेता के नाम रैयती घोषित कर किसानों के नाम सर्वे नहीं किया जायेगा. तब तक हमारा आंदोलन तेज रहेगा. वहीं वक्ताओं ने चेतावनी देते कहा कि बेलदौर के किसान अब जग चुके हैं. बेलदौर के किसान अपनी मांग पूरी होने तक उसराहा पुल को अनिश्चित समय तक के लिए जाम करने के लिए बाध्य है. मांगे पूरी नहीं हुई तो बेलदौर के किसान भी अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है