मानसी. नगर पंचायत खुटिया में बीते 15 अक्टूबर की देर रात अपराधियों के द्वारा सचिन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक सचिन के परिजनों से मिलने बुधवार को सांसद राजेश वर्मा मानसी पहुंचे. जहां सांसद ने सचिन के माता पिता व अन्य परिजनों से मिलकर हत्या मामले की जानकारी ली. इस दौरान सांसद ने हत्या मामले की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों से भी दूरभाष के माध्यम से ली. मालूम हो कि मानसी नगर पंचायत में बीते 15 अक्टूबर की देर रात्रि अपराधियों ने मानसी नगर पंचायत चकहुसैनी निवासी नाथो सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मानसी नगर पंचायत खुटिया वार्ड संख्या 10 में हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. सांसद ने पीड़ित परिजन से मिलकर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी, प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार सुमन, शिक्षक पटेल सिंह, रूपेश कुमार, विपिन सिंह, वार्ड पार्षद सनमुन कुमार, कक्कु कुमार, राजनीति प्रसाद सिंह आदि लोगों ने सांसद का भव्य स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है