नगर परिषद क्षेत्र के बापू मध्य विद्यालय में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनुपेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की बापू मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे के बदले फर्जी विद्यार्थी परीक्षा दे रहा था. डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बापू मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जांच की. छात्र का प्रवेश पत्र मिलान किया गया. बताया जाता है कि भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र गोसाईदासपुर निवासी कन्हैया यादव के पुत्र ऋतुराज कुमार दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था. पूछताछ पर ऋतुराज ने बताया कि वह खगड़िया जिले परबत्ता थाना क्षेत्र के मुरादपुर वार्ड संख्या 11 में उनका मूल घर है. हाल के दिनों में वह भागलपुर में रहता है. ऋतुराज ने बताया कि वह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहबाद वार्ड संख्या 22 निवासी गोपाली मंडल के पुत्र मनीष कुमार बदले परीक्षा दे रहा है. डीएसपी ने टीम गठित कर परीक्षा के आसपास व स्टेशन तथा एनएच स्टैंड पर अधिकारियों को एडमिड कार्ड के साथ मनीष कुमार की तलाश के लिए भेज दिया. 30 मिनट के अंदर डीएसपी द्वारा गठित टीम ने मूल परीक्षार्थी मनीष कुमार को परीक्षा केंद्र के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष सह डीएसपी ने बताया कि बापू मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दोनों छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है