डीडीएम कार्यालय खुलने से कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा खगड़िया. जिले में नाबार्ड द्वारा डीडीएम (जिला विकास प्रबंधक) कार्यालय खोला गया है. मंगलवार को डीडीएम कार्यालय का उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंस के जरीए प्रदेश के मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने किया. इस दौरान विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुजीत कुमार, अरविंद आदि मौजूद रहे. बताया जाता है कि नाबार्ड द्वारा खगड़िया में डीडीएम के पद पर पूजा भारती की पोस्टिंग भी की गई है. पहले बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के एक डीडीएम की पोस्टिंग की जाती थी. बेगूसराय स्थित डीडीएम कार्यालय से ही दोनों जिले के कार्य संपादित होते थे. लेकिन अब नाबार्ड द्वारा खगड़िया में भी कार्यालय तथा डीडीएम की पोस्टिंग की गई है. कृषि क्षेत्र में तेजी से होगा विकास नव पदस्थापित डीडीएम पूजा भारती ने कहा कि आंकाक्षी जिले में खगड़िया भी शामिल है. यहां कार्यालय खुलने से जिले के समेकित विकास में कृषि एवं कृषि अनुसंगी क्षेत्र यानि पशुपालन, मत्स्य पालन क्षेत्र में ऋण को बढ़ावा एवं अन्य विकास के कार्यों को गति मिलेगी. नाबार्ड से कृषि क्षेत्र में दीर्घ कालीन ऋण ( ग्रामीण भंडारण, वेयरहाउस आदि निर्माण के लिए) बढ़ावा मिलेगा. बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) देश के विभिन्न राज्यों में तथा जिला स्तर पर कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए कार्य करता है. राज्य के 38 जिलों में से 31 जिलों में नाबार्ड का स्थायी कार्यालय (डीडीएम ऑफिस) है. जिन जिलों में कार्यालय नहीं खुले हैं, उसे पड़ोसी जिले से जोड़ा गया है. पहले खगड़िया को भी बेगूसराय से जोड़ा गया था. इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) विवेक सुगंध ने डीडीएम नाबार्ड को कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित सभी सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर जिले में विकास योजना एवं प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण को बढ़ाने का सुझाव दिया. डीडीएम कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बेगूसराय जिले के डीडीएम राखी कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम कार्यालय के पदाधिकारी, आर सेठी निदेशक, बीके जीबी के जिला समन्वयक, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक, जिला उद्योग महाप्रबंधक, जीविका के परियोजना प्रबन्धक, स्वयं सेवी संस्था, कृषक समूह एवं सहायता समूह से जुड़े लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है