17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घर बैठे 25 रुपये में मिलेगा तिरंगा झंडा, डाक विभाग ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा

ग्राहक डाकघर से भी डायरेक्ट तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं

खगड़िया. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. आम और खास सभी इस अभियान से जुड़ रहे हैं. इसे लेकर हर विभाग को दिशा निर्देश दिया गया है. इस अभियान में डाक विभाग भी शामिल है. सभी डाकघर को झंडे उपलब्ध कराए गए है. हर घर झंडा के लिए पोस्ट आफिस में भी तिरंगा मिलेगा. वह भी सस्ते दर पर. अभियान को ले झंडे की आवश्यकता व मांग को देखते हुए विभागीय स्तर पर हर पोस्ट आफिस में भी झंडे की बिक्री की जा रही है. पोस्ट आफिस को बिक्री के लिए झंडे उपलब्ध कराए गए है. बिक्री भी आरंभ की जा चुकी है. पोस्ट आफिस में मात्र 25 रुपये में ही लोगों को झंडे मिल रहे हैं. बेगूसराय डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत बेगूसराय प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले बेगूसराय और खगड़िया जिले के सभी छोटे बड़े डाकघरों में तिरंगा झंडा 25 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक्री के लिए उपलब्ध है. सरकार के हर घर तिरंगा अभियान योजना को अमली जामा पहनाने के लिए डाक विभाग के माध्यम से झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है. घर बैठे ऑनलाइन झंडा बुकिंग करके इससे प्राप्त किया जा सकता है. बेगूसराय प्रमंडल में 5 हजार तिरंगा उपलब्ध है. साथ ही 25 हजार झंडे की आपूर्ति की जाएगी. इधर, परबत्ता डाकघर के उप डाकपाल अमित कुमार अमन ने बताया कि सोमवार को तिरंगा उपलब्ध हो जाएगा. साथ ही ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहक को घर पर पहुंचाया जाएगा. साथ ही ग्राहक डाकघर से भी डायरेक्ट तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें