अलौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय अलौली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को बाल विवाह के प्रति क्या बुराइयाें के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में अलौली थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार द्वारा बच्चों को बाल विवाह के संबंध में जानकारी ले बच्चों को शपथ दिलायी गयी की बाल विवाह से सजग रहना है यह एक कानूनी अपराध है. अगर कम उम्र में आपके माता एवं पिता आपकी शादी करना चाहते हैं तो आप इस संबंध में थाना में आकर यह रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार द्वारा भी बाल विवाह की कुरीतियों को बच्चों के बीच बताया गया. थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार द्वारा विद्यालय की विभिन्न विधि व्यवस्था पर काफी संतोष व्यक्त किया गया. एवं उन्होंने उद्गार व्यक्त किया कि हमें भी विद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए सूचना दिया जाए तो मैं आकर आपके विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लूंगा. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारे बच्चों का हौसला अफजाई होता है. एवं बाल विवाह जैसे कुरीतियों से लड़ने के लिए एवं संघर्ष करने के लिए बच्चे सहज रहते हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षा सेवक सभी लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है