24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथा सुनने से मोक्ष की होती है प्राप्ति – विमल शास्त्री

कथा सुनने से मोक्ष की होती है प्राप्ति - विमल शास्त्री

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर पंचायत मध्य विद्यालय मुरादपुर के मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन वृंदावनधाम से पहुंचे आचार्य विमल शास्त्री महाराज ने भागवत कथा के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास पूजा पाठ के लिए समय का अभाव हो गया है, जो कि सही नहीं है. मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है. कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है. प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए. भागवत से भक्ति व भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं. शुद्धिकरण होता है. प्रतिदिन हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से प्रभु भक्ति के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए. भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं. भागवत कथा में भगवान के जिन रुपों व लीलाओं का वर्णन है, उन्हें यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन सुखमय हो जाएगा. सभी लोग सांसारिक मोह-माया के बंधन से छूटकर जीवन की सत्यता को जान पाएंगे. , कथा के बीच बीच में भक्ति संगीत की बहती धारा से वातावरण गुंजायमान हो रही है. इधर मुरादपुर यज्ञ समिति के सदस्य व ग्रामीण दुर दराज़ से पहुचने वाले श्रोताओं की सेवा में तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें