15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

इन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी न दें

खगड़िया. गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्लस टू लाल बाबू विद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजन किया गया. छात्र- छात्राओं को वित्तीय रूप से आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी रोहित कुमार विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के महत्व, वित्तीय अनुशासन, बैंक खाते के फायदे, आरबीआई बैंकिंग लोकपाल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. वहीं अग्रणी जिला प्रबंधक पीके सिंह ने छात्र – छात्राओं को बैंकिंग जानकारी दी. इन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी न दें. न तो किसी को एटीएम का पीन नंबर बताए और न ही मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी दें. अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में बैंकिंग फर्जीवाड़ा बढ़ा है. जांच के बाद यह बातें अक्सर यह बातें सामने आती रही है कि खातेधारी की छोटी सी भूल उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा देती है . कहा कि फर्जी निकासी गिरोह में शामिल लोग प्रायः खातेधारी को गुमराह उनसे बैंक खाते से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर उन्हें चूना लगा देते हैं. अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि मोबाइल पर किसी को ऐसी जानकारी न दें, जरुरी पड़े तो सीधे बैंक जाकर काम कराएं. इस दौरान सीएफएल के जिला प्रभारी प्रशांत द्विवेदी, एलडीएम कार्यालय के राकेश रौशन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें