चौथम. प्रखंड के उप प्रमुख निक्कू देवी के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मतदान के जरिए मंगलवार को पारित कर दिया गया. विदित हो कि प्रखंड के उप प्रमुख निक्कू देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, पिंकी देवी, रामप्रीत कुमार, गोविंद कुमार, मुरारी कुमार, गुड़िया कुमारी आदि सदस्यों के द्वारा कुछ दिन पूर्व अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके आलोक में प्रखंड प्रमुख शोभा देवी के द्वारा 11 जून को बैठक रखी गई थी. हालांकि इस बैठक और विश्वास प्रस्ताव मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बैठक में 18 समिति सदस्यों में से 17 समिति सदस्यों ने भाग लिया. जबकि रोहियार पंचायत क्षेत्र संख्या पांच के पंचायत समिति सदस्य द्रौपदी देवी अनुपस्थित रही. बैठक में आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण चौथम बीडीओ के द्वारा वैधानिक रूप से मतदान की प्रक्रिया अपनाते हुए मतदान कराए गए. कराए गए मतदान में गिनती के बाद उपप्रमुख के हटाए जाने अविश्वास के पक्ष में नौ मत पड़े, जबकि विपक्ष में आठ मत पड़े. इस तरह से उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया. वही बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद ने बताया कि इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है, इसके बाद निर्देशानुसार जो भी प्रक्रिया या निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है