25 सौ से भरवाए गये बॉन्ड, बदमाशी करने पर जाएंगे जेल दीपावली व काली पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम ……….. 134 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की हुई तैनाती खगड़िया. दीपावली व काली पूजा को लेकर जिला-प्रशासन अलर्ट है. जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पर्व-त्योहार के दौरान अफवाह फैलाकर शांति भंग करने अथवा माहौल बिगाड़ने वाले हवालात की हवा खाएंगे. एसपी चंदन कुशवाहा द्वारा थानाध्यक्षों को दीपावली एवं काली पूजा को लेकर अलर्ट किया है. एसपी ने पर्व-त्योहार के इस माहौल में शांति भंग करने अथवा अफवाह फैलाकर आपसी सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है. एसपी ने सोशल मीडिया पर भी पुलिस पदाधिकारियों को पैनी नजर रखने के आदेश दिये हैं. अफवाह को फैलने से रोकने एवं फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने सहित विधी-व्यवस्था संधारण के लिए एसपी ने थानाध्यक्ष को अपने थाना क्षेत्रों से सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिये हैं. 134 जगहों पर मुस्तैद रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर डीएम अमित कुमार पांडेय तथा एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने प्रर्याप्त इंतजाम किये हैं. चौकीदार से लेकर जिले के वरीय अधिकारी तक को पूजा के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपते हुए उन्हें जिले के विभिन्न भागों में तैनात किया गया है. डीएम तथा एसपी ने दोनों अनुमंडलों में 134 जगहों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती करते हुए उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करने को कहा गया है. 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक ये प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहकर शांति का माहौल बनाए रखेंगे. 64 जगहों पर होती है देवी की प्रतिमा स्थापित जिले भर में 64 जगह देवी की प्रतिमा स्थापित तथा मेले का आयोजन होता है. मेला आरंभ होने से प्रतिमा विसर्जन तक इन सभी जगहों पर एसपी चंदन कुशवाहा ने थानाध्यक्षों को सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम करने के निर्देश दिया हैं. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी के जरिये भी निगरानी होगी. जिले के प्रमुख पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने के आदेश जारी किये गए हैं. त्योहार के दौरान हर गतिविधियां पर नजर रखने के लिए पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने तथा भीड़-भार वाले जगहों की वीडियो ग्राफी कराने को कहा गया है . पूजा-पाठ के दौरान नियमों की न हो अनदेखी डीएम-एसपी ने मेला/प्रतिमा विसर्जन / लाउडस्पीकर आदि को लेकर जारी आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के आदेश पूजा संचालकों को दिये हैं. दीपावली व काली पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पुजा-पंडालो/सार्वजनिक स्थलों पर साम्प्रदायिक,जाति वर्ग, समुदायों की भावना का आहत करने वाले कार्टुन, बैनर लगाने पर सख्त मनाही है. डीएम-एसपी ने सार्वजनिक स्थल ( रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि ) पर आने जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा है. कहते हैं अधिकारी जिले भर में शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार ( दीपावली व काली पूजा ) मनाने की तैयारी पूरी है. 134 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है, जो दीपावली व काली पूजा आरंभ होने पूर्व से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहेंगे. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगह भी चिन्हित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिले में 49 सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तथा 2542 लोगों से बॉन्ड भरवाए गए हैं. पर्व-त्योहार के दौरान किसी ने भी कोई बदमाशी की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है