महेशखूंट. गोगरी थाना क्षेत्र के बौरना गांव निवासी मुनीष चौधरी के शिक्षक पुत्र कैसर अली ने थाना में आवेदन देकर रंगदारी मांगने की शिकायत किया है. दिव्यांग शिक्षक श्री अली ने पुलिस को बताया कि वह बौरना प्राथमिक कन्या मकतब में प्रधानाध्यापक हैं. मुझे तीन अगस्त को 9:30 बजे दिन में विद्यालय के पठन-पाठन का काम कराने में व्यस्त था. तभी गांव के स्व. इलियास के पुत्र मो. फैयाज व पुत्र सुफियान एवं फरहान मकतब पहुंचकर गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा. तीनों लोगों द्वारा एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है