13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में डालें:केसर अली

आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में डालें:केसर अली

भाजपा-जदयू पिछड़ा वर्ग का है हितैशी तो, आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में डालें:केसर अली

खगड़िया गांधी पार्क बलुआही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष राजद द्वारा एक दिवसीय धरना रविवार को दिया गया. धरना कार्यक्रम पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. धरना में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केशर व अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने भाग लिया. राजद के एकदिवसीय धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केशर ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भी कहा था कि अगर भाजपा जदयू पिछड़ा वर्ग का हितैशी है तो बिहार में आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में डालें. देश में जातिगत जनगणना कराएं और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें पर तीनों में से कोई काम नहीं हुआ. अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आरक्षण की नई सीमा को लागू करने का कोई प्रयास नहीं किया. वंचित और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए राजद ने दशकों तक सड़क से सदन तक कठिन संघर्ष किया है. जब बिहार में महा गठबंधन की सरकार बनी तो तब सिर्फ 17 महीनों में ही महा गठबंधन की सरकार ने स्वतंत्रता भारत में पहली बार किसी राज्य में जातिगत जनगणना कराया और प्रकाशित कराया गया.

बहुजन समाज के हक की आवाज को बुलंद कर रहे हैं प्रतिपक्ष के नेता:जिलाध्यक्ष

राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार में सभी वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया. पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष भी इसे संविधान की नौंवी अनुसूची में डालने का आग्रह किया था. लेकिन आरक्षण विरोधी सरकार ने इंकार कर दिया. बहुजन समाज के हक की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर एवं सामाजिक न्याय के स्तंभ लालू प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल बिहार में बहुजनों के लिए आरक्षण को 65 प्रतिशत किए जाने को नौवीं अनुसूची में नहीं डालने के विरोध में एवं देश भर में जातिगत आरक्षण जनगणना करवाने की मांग को लेकर धरना दिया.

धराना कार्यक्रम में लिया भाग

कार्यक्रम में जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, युवा राजद प्रदेश प्रभारी निवास रजक, प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, कुमारी बेबिरानी, जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद पप्पू यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य मीरा सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता रामानंद सिंह, गजेंद्र यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रो. डॉ संजय मांझी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, विधिज्ञ संघ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, स्वच्छता श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुजय यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, अलौली नगर अध्यक्ष हरिनंदन यादव, कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें