प्रखंड क्षेत्र में बारिश होने से ग्रामीण सड़कों के किनारे दर्जनों रेनकट हो गया है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी पथ से रोहियामा चिकनी जाने वाले पथ पर रेनकट हो गया है. वही रेनकट बन जाने के कारण ट्रैक्टर चालक को उक्त पथ से आवाजाही करने में फजीहत उठानी पड़ रही है. पनसलवा बोबील पीडब्ल्यूडी पथ में आधे दर्जन से अधिक जगहों पर सड़क किनारे बने रेनकट संभावित सड़क दुर्घटना को दस्तक दे रही है. सड़कपुर गांव के समीप बड़ा रेनकट बन जाने के कारण बस चालकों को मशक्कत करनी पड़ रही है. उक्त मामले में पथ विभाग चुप्पी साधे हुए हैं. जबकि दो दिन की बारिश होने से प्रखंड क्षेत्र में रेनकट बन जाने के कारण उक्त रूट से आवाजाही करने के दौरान संभावित दुर्घटनाओं की आशंका से वाहन चालक सहमे रहते हैं. वहीं बीपी मंडल सेतु पुल से बारुण जमींदारी बांध सह पथ में जगह-जगह बने रेनकट पथ की सेहत पर असर डाल रहा है, तो वहीं संभावित दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गयी है. उक्त पथ पर करीब एक दर्जन से अधिक बाइक सवार युवक रेनकट के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है