38 हजार के विरुद्ध 13 हजार एमटी हुई धान की खरीद, खोले गए हैं 85 क्रय केन्द्र. 84 सौ किसानों ने धान बेचने के लिये दिया है आवेदन, 1839 से हुई है खरीद. धान खरीदारी में बेलदौर प्रखंड अव्वल, पिछड़ रहा परबत्ता. खगड़िया. पिछले साल की तुलना में इस साल जिले में धान की खरीदारी कम होगी. राज्य स्तर से धान खरीदारी के लक्ष्य में करीब 36 सौ एमटी की कटौती की गई है. बता दें कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में खगड़िया को 42 हजार 9 एमटी धान खरीद का लक्ष्य मिला था. जिसे घटाकर इस साल 38 हजार 408 एमटी कर दिया गया है. टारगेट घटने से इसका सीधा नुकसान जिले के किसानों को होगा. गौरतलब है कि जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से धान की खरीदारी नवम्बर महीने से ही शुरु है. आगामी 15 फरवरी तक क्रय केन्द्रों पर किसान न्यूनतम समर्थण मूल्य यानि सामान्य श्रेणी का धान 23 सौ तथा ए- ग्रेड धान 23 सौ 25 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेच सकेंगे. 1839 किसानों से 13 हजार एमटी हुई धान की खरीद. जिले में धान खरीदारी एवं किसानों को भुगतान की गति बहुत धीमी है. आधे से अधिक अवधी बीत जाने के बाद भी जिले में टारगेट के विरुद्ध महज 34.42 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा हो पाया है. सातों प्रखंडों में 1839 किसानों से 13 हजार 216 एमटी धान की खरीदारी की गई है. वहीं भुगतान की स्थिति धीमी है. 68 प्रतिशत किसानों को ही धान की राशि का भुगतान किया गया है. जानकारी के मुताबिक जिला टास्क फोर्स की बैठक में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में किसानों से धान की खरीद को लेकर 84 पैक्स तथा 4 व्यापार मंडल को चयनित किया गया है. 8 हजार से अधिक किसानों ने दिये आवेदन.. सातों प्रखंडों में बुधवार तक 8459 किसानों ने क्रय केन्द्रों पर धान बेचने के लिये ऑनलाइन आवेदन दिया है. जिसमें 46 सौ 54 रैयत तथा 38 सौ गैर रैयत किसानों ने आवेदन दिया है. आंकड़ा के मुताबिक अलौली प्रखंड के सर्वाधिक 2 हजार 35, खगड़िया प्रखंड के 15 सौ 38,बेलदौर प्रखंड के 13 सौ 76, गोगरी प्रखंड के 13 सौ ,चौथम प्रखंड के 968, परबत्ता प्रखंड के 687 तथा मानसी प्रखंड के 552 किसानों ने आवेदन दिये हैं. हालांकि अबतक 1839 किसानों से ही धान की खरीद हो पाई है. जबकि पांच हजार से अधिक किसान क्रय केन्द्रों पर धान बेचने का इंतजार कर रहे हैं. प्रखंडवार धान खरीद की स्थिति.. प्रखंड क्रय केन्द्र किसान धान खरीद ( एमटी) अलौली 19 346 2517 बेलदौर 16 405 3675.69 चौथम 10 282 2211.68 गोगरी 10 357 2267 खगड़िया 17 312 1740.16 मानसी 5 164 1197.97 परवत्ता 6 61 274.953 कहते हैं अधिकारी.. सातों प्रखंडों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की अधिप्राप्ति जारी है. 84 पैक्स तथा 4 व्यापार मंडल क्रियाशील है, यहां 1839 किसानों से 13216 एमटी धान खरीदे गए हैं. धान अधिप्राप्ति तथा किसानों के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये गए हैं. सुदर्शन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है