खगड़िया. ड्यूटी पर जाने के दौरान फतुहा निवासी शिक्षक अविनाश कुमार की नसीरगंज घाट पर डूब जाने से मौत हो गई थी. मंगलवार को दिवंगत अविनाश कुमार की आत्मा की शांति के लिए शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई. शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कैंडल मार्च में शिक्षकों ने मृतक अविनाश कुमार के परिजन को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग किया. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि यह मौत सरकार के लापरवाही की वजह से हुई है. क्योंकि गंगा नदी में भीषण बाढ़ के बावजूद भी सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विद्यालय बंद नहीं किया गया. ना ही शिक्षकों को नदी पार स्कूल तक जाने के लिए कोई उचित व्यवस्था की गई. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने स्थानीय जिला प्रशासन से मांग किया है कि जब तक खगड़िया जिले में बाढ़ रहती है. तब तक बाढ़ क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अविलंब अवकाश घोषित की जाए. कैंडल मार्च में नीलेश चौधरी, आदित्य कुशवाहा, मनीष प्रियदर्शी, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, कुमोद कुमार, दीपक कुमार, अमित प्रियदर्शी, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार चौधरी, रंजीत दास, रतन पासवान सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है