23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमारत ए शरिया के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

इमारत ए शरिया के सदस्यों ने गोगरी पहुंचकर बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

गोगरी. इमारत ए शरिया के सदस्यों ने गोगरी पहुंचकर बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. बुधवार को इमारत ए सरिया बिहार, उड़ीसा, झारखंड की एक टीम 1100 सौ किट लेकर गोगरी पहुंची. जहां काजी अरशद कासमी मदरसा नूरुल उलूम गोगरी के नेतृत्व में रामपुर, बोरना, मीरगंज और सलारपुर पहुंच कर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया. वहां से हजरत मौलाना कमर अनीस कासमी, मुआविन नाजिम इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ पटना के देखरेख में बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए रवाना हुए. हजरत मौलाना मुफ्ती अहमद कासमी मदनी, नाएब मुआविन नाजिम इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ पटना, हजरत मौलाना काजी अरशद साहब कासी दारुल काजा गोगरी खगड़िया, हजरत मौलाना जैनुल हक साहब कासमी इमारत ए शरिया पटना, मुहम्मद नवाब रहमानीसाहब, मुहम्मद इकबाल कमर, हाफ़िज़ फिरोज़, रामपुर जमा मस्जिद के सचिव मुहम्मद जुनैद, जाहिद, मुहम्मद इरशाद राज, शरीफ, मुर्शिद, निहाल, मुखिया कृष्णा नंद यादव, मुहम्मद अकबर इन सभी की उपस्थिति में बाढ़ पीड़ितों को 15 किलो भोजन किट का वितरण किया. मुखिया कृष्णानंद यादव ने इमारत ए शरिया के काम की सराहना की. मोहम्मद इकबाल कमर ने कहा कि इमारत ए शरिया के काम की जितनी तारीफ की जाया वह कम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें