18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीआरएफ ने नदी से किशोरी का शव किया बरामद

एसडीआरएफ ने नदी से किशोरी का शव किया बरामद

प्रतिनिधि, बेलदौर

थाना क्षेत्र के तेलिहार जिमिंदारी बांध के तिरासी टोले छठ घाट समीप कोसी नदी में किशोरी डूब गयी थी. किशोरी का शव घटना के 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम बरामद किया. शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किशोरी का शव मिलने की सूचना पर आरओ सत्यनारायण झा, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, पीएसआई राहुल कुमार समेत पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. विदित हो कि बीते शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान तेलिहार पंचायत के तिरासी टोला स्थित छठघाट समीप कोसी नदी में टोले के ही सागर चौधरी के करीब 10 वर्षीय पुत्री साधना कुमारी सहेली रघु चौधरी के करीब 13 वर्षीय पुत्री पार्वती उर्फ पारो कुमारी के साथ कोसी नदी में स्नान कर रही थी. इसी दौरान दोनों किशोरी डूब गयी. वही उक्तस्थल पर स्नान कर रहे अन्य बच्चों के शोरगुल मचाने पर उक्त पहुंचकर स्थानीय तैराकों ने खोजबीन के बाद पार्वती कुमारी का शव बरामद कर लिया. लेकिन नदी में डूबी दूसरी किशोरी साधना का पता नहीं चला. सीओ अमित कुमार के निर्देश पर घटनास्थल पहुंची एसडीआरएफ टीम उसकी तलाश में नदी की खाक छानती रही लेकिन शनिवार को जब एसडीआरएफ की टीम कोसी नदी में उसकी तलाश शुरू की तो घटनास्थल के आसपास ही उक्त किशोरी का शव बरामद किया.

इस संबंध में आरओ सत्यनारायण झा ने बताया कि छठ पर्व के समापन पर अलग-अलग जगहों पर तीन बच्चे डूब गये. घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दिघौन के मेहता बासा स्थित छठघाट से एक किशोर का शव बरामद किया, जबकि तेलिहार के तिरासी छठघाट समीप कोसी नदी में डूबे दो किशोरी में एक किशोरी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया था. शनिवार को बरामद हुए दूसरे किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. मौके पर मुखिया अनिल सिंह, पंसस प्रतिनिधि श्रवण कुमार चौधरी , समाजसेवी मनोज कुमार सिंह समेत गणमान्य लोग अंचल प्रशासन को आवश्यक सहयोग कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते अंचल प्रशासन से मृतक के आश्रितों को अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें