मानसी. खगड़िया के शतरंज खिलाड़ी शुभम ने तेलंगाना में अपना परचम लहराया है. खगड़िया शहर के मथुरापुर निवासी शिक्षक मनोज कुमार राय के पुत्र शुभम कुमार ने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में चल रहें तीन दिवसीय छठा मार्वल इंटरनेशनल विलौ 1800 फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता 3 सितंबर से 5 सितंबर तक आयोजन किया गया. शतरंज प्रतियोगिता में भारत सहित छह देशों के यथा सिंगापुर, मलेशिया, केन्या, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए के 371 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस शतरंज के महामुकाबला में खगड़िया के स्टार शतरंज खिलाड़ी शुभम कुमार ने कुल नौ राउंड के खेल में आठ अंक प्राप्त करते हुए 371 खिलाड़ियों में तीसरा स्थान प्राप्त किया. तीसरा स्थान आने पर आयोजक ने शुभम कुमार को चालीस हजार रुपये और एक शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. शुभम ने इस प्रतियोगिता में अपने रेटिंग अंक में 33 अंकों का इजाफा भी किया. उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने दिया है. शुभम के सफलता पर अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, कोषाध्यक्ष अंबुज कुमार पौद्दार, खिलाड़ी केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत, अमरनाथ गुप्ता, हर्षवर्धन राज सहित सैकड़ों खेल प्रेमी ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है