14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर पावर प्लांट की बैट्री चोरी मामले में छह गिरफ्तार

पुलिस आवश्यक पूछताछ कर गुरुवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

बेलदौर. नपं के पीडब्ल्यूडी पथ के सड़कपुर पुलिया समीप प्रतिष्ठित सोलर पावर प्लांट की बैट्री चोरी मामले में संलिप्त छह आरोपितों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस आवश्यक पूछताछ कर गुरुवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बेलदौर थाना कांड संख्या 419/ 24 के नामजद आरोपित बेगूसराय जिले के लखनिया गांव निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद गुल्फराज, 22 वर्षीय मोहम्मद कुर्शीद, जगदीशपुर गांव निवासी सुदामा कुमार, तरैया गांव निवासी 26 वर्षीय कृष्ण कुमार, भगवानपुर लाखों निवासी 26 वर्षीय संजीव कुमार एवं बेगूसराय निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद आरफिन के रूप में हुई. उक्त आरोपित को बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेगूसराय जिले से गिरफ्तार किया है. विदित हो कि नपं के उक्त स्थल स्थित हार्ष पावर सिस्टम में लगे बैटरी को शातिर चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी. बीते 16 अक्टूबर 2024 को शातिर चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर करीब 78 बैटरी एवं इलेक्ट्रीशियन बैग सेट चोरी की थी. वही वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत बेलदौर पुलिस ने उक्त मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि बेगूसराय जिले से बीते बुधवार की रात्रि 6 शातिर चोर को गिरफ्तार किया. जिसे प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें