चौथम. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अब तक 400 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है, जिसमें तेलौछ पंचायत एवं धुतौली पंचायत के लगमा गांव में उपभोक्ताओं के घर शामिल हैं. जबकि पूरे क्षेत्र में 16 हजार 662 एक्टिव उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का मार्च 2025 तक लक्ष्य रखा गया है. जेई अमित कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लगाने के लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी या अन्य शुल्क या फिर मीटर चार्ज कुछ भी नहीं देने होंगे. मीटर लगाने से बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पडेंगे. साथ ही बिजली बिल में किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की संभावना भी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है