सदर प्रखंड के ओलापुर-गंगौर पंचायत निवासी समाजसेवी सावित्री दीदी की पुण्यतिथि पर सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. बताया जाता है कि सावित्री दीदी के प्रपौत्र इंजीनियर आनंद कुमार व प्रपौत्री अलका ने स्थानीय लोगों व शिक्षकों की उपस्थिति में श्री महंथ सुखराम दास कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कांपी, कलम व चॉकलेट का वितरण किया. साथ ही इंजीनियर आनंद ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी. सावित्री देवी के संदेश दो रोटी कम खाओ लेकिन स्कूल जाओ पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए. मौके पर युवा कार्यकर्ता उत्तम कुमार, शिक्षिका ज्योति कुमारी, अमरनाथ चौधरी, स्वेता कुमारी, मृत्युंजय कुमार, रवि रौशन, मानसी सिंह, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है