14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे से लिपटा रहा अनुमंडल परिक्षेत्र

घने कोहरे से लिपटा रहा अनुमंडल परिक्षेत्र

गोगरी. मौसम के बदलते तेवर के बीच अनुमंडल व आसपास के इलाके में बुधवार की अहले सुबह घने कोहरे की चादर से पूरा परिक्षेत्र लिपटा रहा. कोहरे का असर मंगलवार की शाम 8:30 बजे के बाद से ही शुरू हो गया था. हालांकि सुबह के 11 बजे खिली हुई धूप निकलने से वाहन चालकों को राहत मिली, लेकिन कुछ ही देर में सूर्य बादल की ओट में छुप गया. उधर घने कोहरे की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार को आसमान में हल्का से मध्यम बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान दिन का तापमान 21 डिग्री रहेगा, जबकि रात के तापमान में दो डिग्री के गिरावट की संभावना है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को 4 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिणी पश्चिमी हवा चलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें