खगड़िया. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों काउंसलिंग गुरुवार से किया जाएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी. बताया जाता है कि आगामी छह अगस्त तक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. गुरुवार को पहले दिन उच्च माध्यमिक विद्यालय व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगा. 63 उच्च माध्यमिक शिक्षक व 16 पुस्तकालय अध्यक्ष सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगा. उल्लेखनीय है कि जिले में 2506 नियोजित शिक्षकों सक्षमता परीक्षा पास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है