परबत्ता. थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में रविवार को मां -बेटे की एक साथ अर्थी उठता देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इधर ग्रामीणों के बीच गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण मां बेटे की जान जाने की बात कह रहे हैं. घटना बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक सुमन देवी के पति महेश्वर सिंह अन्य प्रदेश में रहते थे. शनिवार देर रात घर वापस लौटा. उसके बाद दाहसंस्कार की प्रक्रिया शुरू किया गया. रविवार सुबह पत्नी व पुत्र की अर्थी उठता देख महेश्वर सिंह का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था. मुंहबोले पुत्र की मौत के बाद पिता काफी दुखी हैं. जहां एक ओर पत्नी व पुत्र की अर्थी उठ चुकी हैं तो वहीं दूसरी ओर बड़े पुत्र गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाजरत हैं. रविवार को घायल पुत्र ने मां एवं भाई को मुखाग्नि देकर अगुवानी गंगा घाट पर दाहसंस्कार किया. इधर घायल रामू कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह मां सुमन देवी, भाई राजा कुमार व बहन काजल कुमारी सपरिवार ट्रैक्टर पर सवार होकर सलारपुर दियारा जलावन जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच तेज गति से दियारा जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गयी. जिससे मौके पर ही उनकी मां की मौत हो गई. छोटा भाई की मौत इलाज के दौरान हो गई. रामू खुद गंभीर रूप से घायल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है