अलौली. थाना क्षेत्र के हरिपुर बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान में बीती रात चोरी हो गयी. इसमें दुकानदार के हजारों रुपये का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि हरिपुर में लगातार चाेरी की घटनाएं हो रही है. इससे पहले देवव्रत पान भंडार, बिना पान भंडार, संजय अंडा दुकान, कृष्णा पान भंडार सहित कई दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय व्याप्त है. स्थानीय दुकानदारों में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है