खगड़िया. मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मतगणना के रुझान शुरू होते ही सीपीएम, कांग्रेस, राजद के कार्यालयों पर सन्नाटा छा गया. कहीं ताला लगा हुआ मिला, तो कहीं सन्नाटा पसरा था. पार्टी के प्रत्याशी से लेकर कार्यकर्ता तक गायब थे. शहर के अस्पताल रोड स्थित सीपीएम कार्यालय कार्यालय पर सन्नाटा छाया हुआ था. मतगणना शुरू होने के पहले यहां कुछ लोग नजर आ रहे थे, लेकिन रुझान आने के बाद सभी गायब हो गये. वहीं, दूसरी तरफ एनएसी रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर भी सन्नाटा छाया रहा. मतगणना रूझान के बाद पुलिस अलर्ट मंगलवार को मतगणना के रुझान आने के बाद पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. शहर के राजेन्द्र चौक, सूर्यमंदिर चौक आदि चौक- चौराहों के अलावे संवेदनशील जगहों पर पुलिस को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है