15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले 24 घंटे में होगी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट

अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है

गोगरी.अनुमंडल एवं आसपास के इलाके में दो दिनों तक जारी बारिश के बाद मंगलवार को बारिश बंद होने से से आम लोगों को राहत मिली है. सोमवार को अहले सुबह ही सूरज की किरणें निकली और जल जमाव वाले क्षेत्र से लोगों की परेशानी में कमी आयी. वहीं मंगलवार को सुबह से ही आसमान में 90 फीसदी बादल छाया रहा और देर शाम तक 3.7 एम एम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को 32 डिग्री अधिकतम एवं 26 डिग्री न्यूनतम तापमान जिले में दर्ज किया गया है. वही 9 से 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चली है. पुरवा हवा के प्रभाव से थोड़ा उमस बढ़ा, लेकिन मौसम सुहाना बना रहा.

आज से झमाझम बारिश की है संभावना

मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार को आसमान में क्रमशः 80 से 90 फीसदी बादल छाया रहेगा एवं इस दौरान 25 से लेकर 21 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पुरवा हवा के रफ्तार में थोड़ी कमी आयेगी. लेकिन दिन के तापमान में 3 डिग्री के गिरावट की संभावना जतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान रात के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है. कुल मिलाकर उन्होंने स्पष्ट किया कि बुधवार तक जिले में तेज एवं मध्यम हवा के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें